सपा का 2022 में ’22 वचनों’ वाला घोषणा पत्र जारी, महिलाओं-किसानों और युवाओं के लिए ‘मुफ्त’ वाले दांव: उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, सपा ने घोषणा पत्र को नाम दिया है वचन पत्र, सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने किया जारी, 22 में 22 वादों के साथ सपा का आया वचन पत्र, वचन पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली का वादा, गन्ना किसानों को 15 दिन में मिलेगा पेयमेंट, किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को 25 लाख की मदद, बनाया जाएगा किसान स्मारक, सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त, दो पहिया चलाने वालों को हर महिने एक लीटर पेट्रोल मिलेगा मुफ्त, ऑटो चालकों को 6 लीटर सीएनजी मिलेगी मुफ्त, महिला सुरक्षा के लिए हैल्प लाइन, महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण, लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, 12 वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप, हेट क्राइम में जीरो टॉलरेंस, बुजुर्गों को 18 हजार की पेंशन, हेल्थ सेक्टर में बजट किया जाएगा तिगुना, बीपीएल परिवार को साल में 2 सिलेंडर मुफ्त

सपा का 2022 में '22 वचनों' वाला घोषणा पत्र जारी
सपा का 2022 में '22 वचनों' वाला घोषणा पत्र जारी
Google search engine