अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी, ना कभी झुकेगा-ना कभी रुकेगा- राजनाथ सिंह का ‘पुष्पा’ प्रेम: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का घमासान, चुनाव प्रचार है चरम पर, केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने एक चुनावी रैली में सीएम पुष्कर धामी को लेकर कहा- आज कल फिल्म पुष्पा का नाम है काफी चर्चा में और हमारे CM का नाम भी है पुष्कर, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो है फ्लॉवर, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी, हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा’, फिल्म पुष्पा को लेकर सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं कई मीम, अब राजनाथ सिंह ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग को जोड़ा पुष्कर धामी से