खेलमंत्री ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, सभा में रखवाया 1 मिनट का मौन भी, किरकिरी के बाद मांगी माफी: झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को जिंदा रहते दे दी श्रद्धांजलि, अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ,वीडियो में अंसारी एक सभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बता रहे हैं मृत, अंसारी उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखने की भी कह रहे हैं बात, देवघर में पटवाबाद के धमना फाटक के पास शुक्रवार को अंसारी ने एपीजे डॉ. अब्दुल कलाम चौक का किया था उद्घाटन, इस दौरान सभा में अंसारी ने कहा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज हो गया है निधन, देश के विकास के योगदान में है उनका 50 फीसदी योगदान, वहीं मोदी जी देश को ले गए 50 साल पीछे, वो नहीं रहे आज हमारे बीच, उनके लिए हम रखेंगे एक मिनट का मौन’, इस दौरान सभा में रखवा दिया गया मौन भी, गलती का पता लगते ही हसन अंसारी ने मांगी तुरंत माफी, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मैं दिल से हूं क्षमापार्थी, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की करता हूं कामना, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के कारण हुआ ऐसा’, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू के कारण दिल्ली एम्स में हुए थे भर्ती, हालांकि अब उनकी तबीयत में हो रहा है सुधार, वीडियो वायरल होने के बाद अब मंत्री जी की हो रही खूब किरकिरी

खेल मंत्री ने दे दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि(file photo)
खेल मंत्री ने दे दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि(file photo)
Google search engine