CWC पर पूनियांवार- अध्यक्ष या तो मां रहेंगी या बेटा, प्रदेश बना ‘नकलगढ़’, इस्तीफा दें शिक्षामंत्री

कांग्रेस और गहलोत सरकार पर पूनियां का बड़ा हमला, CWC की बैठक को भी लिया आड़े हाथ, राजस्थान को बताया नकल का गढ़ तो मांग शिक्षा मंत्री का इस्तीफा, कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार को किया कटघरे में खड़ा, बोले- 2014 में भाजपा की सरकार नहीं आती तो आज भारत बन चुका होता तालिबान

''नकलगढ़' बनाने वाले दें इस्तीफा'
''नकलगढ़' बनाने वाले दें इस्तीफा'

Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. CWC को लेकर पूनियां बोले कि, ‘अध्यक्ष या तो मां रहेंगी या बेटा रहेगा’. पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस के शासन में राजस्थान पूरी तरह से असुरक्षित है. राजस्थान नकल गिरोह का गढ़ बन चुका है. शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. पूनियां आज परिवार के साथ सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के पिपराली स्थित वैदिक आश्रम में शनिवार को शुरू हुए यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए.

‘कांग्रेस का अध्यक्ष मां रहेंगी या बेटा’
सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर सतीश पूनियां का बड़ा बयान सामने आया है. पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस में अध्यक्ष के फैसले को लेकर किसी को अचंभा नहीं है. अध्यक्ष या तो मां रहेगी या बेटा रहेगा. अगर नेहरू-गांधी खानदान के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति बनता है तब जरूर हैरानी की बात होगी. अगर और किसी को आगे लाते तो आज कांग्रेस की यह दुर्दशा नहीं होती. कांग्रेस नेतृत्व में किसी अन्य को आगे लाने की हिम्मत नहीं है. अगर इतनी हिम्मत होती तो आज कांग्रेस में बिखराव नहीं होता’.

‘राजस्थान में कुछ भी सुरक्षित नहीं’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था कि 60 लाख किसानों का 1 लाख 20 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया जाएगा. आज तक माफ नहीं किया गया. महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है’.

यह भी पढ़ें- बेनीवाल ने लवली एनकाउंटर को बताया फर्जी, बोले- ये एक राजनीतिक षड्यंत्र, सीबीआई करे जांच

‘राजस्थान बना नकल गिरोह का गढ़’
सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले घोषणा की थी बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. यदि रोजगार नहीं दिया जाता है तो हर महीने 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. कांग्रेस के शासन में नकल गिरोह ने राजस्थान को अपना गढ़ बना लिया है. दुनिया में नकल के जो आविष्कार हुए उनमें सबसे आधुनिक आविष्कार राजस्थान में हुए हैं’. पूनियां ने कहा कि, ‘शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि रीट परीक्षा के लिए हमारा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल होगा. एसओजी का कहना है कि पेपर शुरू होने से पहले ही पेपर लोगों के पास पहुंच गया. परीक्षा में कई नकल गिरोह सामने आए, सरकार के कई कर्मचारी भी सस्पेंड हुए हैं, तो अब कौन से प्रमाण की आवश्यकता है कि परीक्षा में धांधली नहीं हुई है’.

‘डोटासरा इस्तीफा देकर दिखाएं ईमानदारी’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने कहा कि, ‘यदि राजस्थान सरकार बेरोजगारों के साथ खड़ी है तो शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. जिससे बेरोजगारों को तसल्ली तो होगी कि राजस्थान की धरती पर कोई ईमानदार पैदा हुआ है’.

यह भी पढ़ें- थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाया करो- महिला मंत्री की अजीब सलाह भड़की BJP- शराबखोरी को दे रहीं बढ़ावा

‘भाजपा सत्ता में नहीं आती तो तालिबान बन जाता भारत’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘यदि 2014 में सत्ता परिवर्तन नहीं होता तो भारत भी तालिबान बन चुका होता. इससे पहले देश में लोगों को जातियों, धर्म, मजहब के आधार पर बांटने की कोशिश हुई’.

Leave a Reply