स्पीकर बिरला ने UAE की नेशनल काउंसिल को किया संबोधित, खलीज टाइम्स ने बांधे बिरला की तारीफों के पुल: लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला हैं यूएई के दौरे पर, अमीरात की संसद को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा- ‘भारत की नीति आतंकवाद को लेकर है स्पष्ट और कड़ी’, यूएई में हाल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए बिरला ने कहा- ‘आतंक हमारे लिए है साझा समस्या, आर्थिक और वैचारिक आतंकवाद से निपटने के लिए दोनों देशों की होनी चाहिए साझा जिम्मेदारी, आतंक के आर्थिक ताने-बाने से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच तैयार करना होगा लीगल फ्रेम वर्कस’ ओम बिरला ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जिक्र करते हुए कहा- ‘यह मौका है कि दोनों देश आपसी रिश्तों को और बनाएं मजबूत’, अमीरात के सबसे बड़े अखबार खलीज टाइम्स ने बांधे स्पीकर बिरला की तारीफों के पुल, खलीज टाइम्स ने की स्पीकर बिरला के अमीरात संसद में भाषण की सराहना खलीज टाइम्स ने लिखा- ‘बिरला के संबोधन ने अमीरात सांसदों को किया प्रभावित’, स्पीकर बिरला ने अमीरात संसद में हिन्दी में भाषण देकर बनाया इतिहास, खजील टाइम्स ने बिरला के भाषण की पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण से की तुलना, स्पीकर बिरला के संबोधन ने दिलाई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद, वाजपेयी के 1977 में संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में दिए भाषण की याद, वाजपेयी ने तब संयुक्त राष्ट्र के मंच पर हिन्दी में दिया था भाषण, बिरला का भाषण उसी तरह गूंजा जैसे वाजपेयी के भाषण की गूंज सुनाई दी थी पूरे विश्व में
RELATED ARTICLES