Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़UP में 5वें चरण के मतदान के लिए थमा प्रचार, 27 फरवरी...

UP में 5वें चरण के मतदान के लिए थमा प्रचार, 27 फरवरी को होगा 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान, पांचवें चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार, शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया चुनाव प्रचार, अब प्रत्याशी कर सकेंगे डोर-टू-डोर प्रचार, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग, पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने किया तूफानी प्रचार, सभी पार्टियों के बड़े चेहरों ने प्रचार करते हुए मतदाताओं से मांगा समर्थन, उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार उतरे हैं चुनावी मैदान में

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
स्पीकर बिरला ने UAE की नेशनल काउंसिल को किया संबोधित, खलीज टाइम्स ने बांधे बिरला की तारीफों के पुल: लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला हैं यूएई के दौरे पर, अमीरात की संसद को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा- ‘भारत की नीति आतंकवाद को लेकर है स्पष्ट और कड़ी’, यूएई में हाल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए बिरला ने कहा- ‘आतंक हमारे लिए है साझा समस्या, आर्थिक और वैचारिक आतंकवाद से निपटने के लिए दोनों देशों की होनी चाहिए साझा जिम्मेदारी, आतंक के आर्थिक ताने-बाने से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच तैयार करना होगा लीगल फ्रेम वर्कस’ ओम बिरला ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जिक्र करते हुए कहा- ‘यह मौका है कि दोनों देश आपसी रिश्तों को और बनाएं मजबूत’, अमीरात के सबसे बड़े अखबार खलीज टाइम्स ने बांधे स्पीकर बिरला की तारीफों के पुल, खलीज टाइम्स ने की स्पीकर बिरला के अमीरात संसद में भाषण की सराहना खलीज टाइम्स ने लिखा- ‘बिरला के संबोधन ने अमीरात सांसदों को किया प्रभावित’, स्पीकर बिरला ने अमीरात संसद में हिन्दी में भाषण देकर बनाया इतिहास, खजील टाइम्स ने बिरला के भाषण की पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण से की तुलना, स्पीकर बिरला के संबोधन ने दिलाई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद, वाजपेयी के 1977 में संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में दिए भाषण की याद, वाजपेयी ने तब संयुक्त राष्ट्र के मंच पर हिन्दी में दिया था भाषण, बिरला का भाषण उसी तरह गूंजा जैसे वाजपेयी के भाषण की गूंज सुनाई दी थी पूरे विश्व में
Next article
सांसद जसकौर मीणा ने रेलवे की बैठक में उठाई दौसा में डबल डेकर के ठहराव समेत विभिन्न मांगें: उत्तर पश्चिम रेल के अंतर्गत जयपुर मंडल क्षेत्र के संसद सदस्यों की हुई बैठक, महाप्रबंधक विजय शर्मा जी के साथ आज डीआरएम कार्यलय जयपुर में बैठक में हुई बैठक, सांसद जसकौर मीणा ने बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र दौसा की रेलवे की समस्याओं को महाप्रबंधक के सामने रखा, जिसमें मुख्यतः दौसा रेलवे स्टेशन पर डबल डेकर ट्रेन का ठहराव, दौसा रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर रिटायरिंग रूम का निर्माण, बस्सी रेलवे स्टेशन पर आरक्षित खिड़की का संचालन करने, बस्सी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर छाया-पानी की व्यवस्था करने, बस्सी रेलवे स्टेशन पर माल- लोडिंग-अनलोडिंग हेतु मालगाड़ी रेल का संचालन समेत विभिन्न मुद्दों को रखा गया, साथ ही सांसद ने जयपुर- बांदीकुई रेलमार्ग पर कोलवा स्टेशन को अपग्रेड करने, पूर्ववत क्रोसिंग करने, बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर गाड़ी नम्बर 22987/88 का ठहराव करने, बसवा स्टेशन पर सवारी गाड़ी पूजा या रानीखेत का ठहराव करने, दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर बने अंडरपास सुरक्षित कर शीघ्र पूरा करने, जटवाड़ा रेलवे स्टेशन फाटक नम्बर 189 से हंसमहल तक डामरीकरण करने, कोरोना काल में बंद हुई जयपुर-खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः संचालन करने, रेलवे की वेबसाइट को अपडेट करने समेत अन्य मांगें भी महाप्रबंधक विजय शर्मा के सामने रखी
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img