सांसद जसकौर मीणा ने रेलवे की बैठक में उठाई दौसा में डबल डेकर के ठहराव समेत विभिन्न मांगें: उत्तर पश्चिम रेल के अंतर्गत जयपुर मंडल क्षेत्र के संसद सदस्यों की हुई बैठक, महाप्रबंधक विजय शर्मा जी के साथ आज डीआरएम कार्यलय जयपुर में बैठक में हुई बैठक, सांसद जसकौर मीणा ने बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र दौसा की रेलवे की समस्याओं को महाप्रबंधक के सामने रखा, जिसमें मुख्यतः दौसा रेलवे स्टेशन पर डबल डेकर ट्रेन का ठहराव, दौसा रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर रिटायरिंग रूम का निर्माण, बस्सी रेलवे स्टेशन पर आरक्षित खिड़की का संचालन करने, बस्सी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर छाया-पानी की व्यवस्था करने, बस्सी रेलवे स्टेशन पर माल- लोडिंग-अनलोडिंग हेतु मालगाड़ी रेल का संचालन समेत विभिन्न मुद्दों को रखा गया, साथ ही सांसद ने जयपुर- बांदीकुई रेलमार्ग पर कोलवा स्टेशन को अपग्रेड करने, पूर्ववत क्रोसिंग करने, बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर गाड़ी नम्बर 22987/88 का ठहराव करने, बसवा स्टेशन पर सवारी गाड़ी पूजा या रानीखेत का ठहराव करने, दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर बने अंडरपास सुरक्षित कर शीघ्र पूरा करने, जटवाड़ा रेलवे स्टेशन फाटक नम्बर 189 से हंसमहल तक डामरीकरण करने, कोरोना काल में बंद हुई जयपुर-खैरथल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः संचालन करने, रेलवे की वेबसाइट को अपडेट करने समेत अन्य मांगें भी महाप्रबंधक विजय शर्मा के सामने रखी
RELATED ARTICLES