सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, रायबरेली से RP यादव को उतार कांग्रेस को दिया बड़ा झटका: उत्तरप्रदेश का चुनावी रण, समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की एक और सूची, बहराईच की मटेरा सीट से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान को टिकट, श्रावस्ती से असलम राइनी ,भिनगा से इंद्राणी वर्मा को दिया टिकट, रायबरेली से आरपी यादव, चित्रकूट से अनिल पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्य, इलाहाबाद दक्षिण से रईस चंद्र शुक्ला सपा प्रत्याशी, सपा की सूची को लेकर चर्चा, माना जा रहा था कि सपा रायबरेली में नहीं उतारेगी प्रत्याशी, सपा दे सकती है रायबरेली में कांग्रेस को वॉक ओवर, सपा ने रायबरेली से आरपी यादव को उतारा है मैदान में, यूपी में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है रायबरेली, इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं सांसद, कांग्रेस ने अखिलेश यादव के सामने करहल में नहीं उतारा है प्रत्याशी

सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची
सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची
Google search engine