‘मोदी है तो मुमकिन है’- भाजपा के प्रचार अभियान के मुकाबले में आप का दांव- ‘एक मौका केजरीवाल को’: पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव का घमासान, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में आम आदमी पार्टी मजबूती से लड़ रही चुनाव, आप के प्रचार का पूरा फोकस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर, पीएम नरेंद्र मोदी की तर्ज पर चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल, पीएम मोदी ने गुजरात से बाहर के राज्यों को शुरुआती दिनों में गुजरात का मॉडल दिखा कर किया था प्रचार, केजरीवाल भी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में दिखा रहे हैं दिल्ली का मॉडल, भाजपा के प्रचार की एक थीम रही है ‘मोदी है तो मुमकिन है’, तो वहीं केजरीवाल ने भी इसी तर्ज पर किया अभियान शुरू- ‘एक मौका केजरीवाल को’, आम आदमी पार्टी ने हाल ही में यह कैंपेन भी किया लॉन्च, केजरीवाल हर राज्य के प्रचार में यह कह रहे हैं कि राज्य के लोगों ने बरसों तक भाजपा और कांग्रेस को दिया मौका, अब एक बार उनको देकर देखें मौका, साल 2014 के शुरुआती दिनों में नरेंद्र मोदी ने हर राज्य में किया था इसी तरह का प्रचार, लोगों ने बरसों तक कांग्रेस या क्षेत्रीय पार्टियों को दिया मौका, इन पार्टियों ने प्रदेशों का किया बेड़ागर्क, गड्ढे बना दिए, उन्हें भरने के लिए मुझे भी दिया जाए एक मौका, अब इसी तर्ज पर केजरीवाल का चुनाव प्रचार भी बढ़ रहा है आगे
RELATED ARTICLES