प्रियंका गांधी ने जारी किया ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान घोषणापत्र’, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया वादा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है शेष, ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को लुभाने का कर रहे हैं प्रयास, विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया पार्टी का ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान घोषणापत्र’, घोषणा पत्र जारी करते हुए बोलीं प्रियंका गांधी- प्रदेश की सत्ता में आने पर हमारी सरकार करेगी 21 तरह की पेंशन लागू, स्वरोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर करेंगे काम, 5 लाख गरीब लोगों को हर साल दिए जाएंगे 40 हज़ार रूपये, पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री, अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री, चार लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार’ इस दौरान प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘बीजेपी सरकार की नीयत नहीं है ठीक, भाजपा सिर्फ करती है चुनावी घोषणाएं, भाजपा ने तोड़ा है आपकी उम्मीदों को’

fklrlyzauaauxmj
fklrlyzauaauxmj
Google search engine