विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने 5 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, देवरिया से लड़ेंगे डॉ. कफील: समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधान परिषद चुनावों के लिए 5 जिलों गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर और सीतापुर से उम्मीदवारों के नाम की कर दी है घोषणा, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में हैं कुल 100 सदस्य, राज्य की 36 विधान परिषद (MLC) सीटों के लिए 9 अप्रैल को होनी है वोटिंग, जिसका रिजल्ट आएगा 12 अप्रैल को, एक दिन पहले ही सपा ने डॉ. कफील खान की देवरिया से उम्मीदवारी की है घोषित, 2017 में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्‍सीजन की कमी से कई बच्‍चों की हुई थी मौत, जिसमें हॉस्पिटल ने डॉ. कफील को आरोपी मानते हुए किया था सस्‍पेंड, CAA प्रोटेस्ट में भाषण देने के आरोप में भी कफील हो चुके हैं अरेस्‍ट, इसके अलावा सीतापुर से अरुणेश कुमार, गाजीपुर से भोलानाथ, गोंडा से भानू कुमार और बलिया से अरविंद को बनाया कैंडिडेट, इससे पहले सपा ने बाराबंकी से राजेश कुमार यादव, इलाहाबाद से बासुदेव यादव, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार सिंह, मथुरा-एटा- मैनपुरी से उदयवीर सिंह, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा- फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव समेत 18 नामों का किया था ऐलान

धान परिषद चुनाव के लिए सपा ने 5 और प्रत्याशियों का किया ऐलान
धान परिषद चुनाव के लिए सपा ने 5 और प्रत्याशियों का किया ऐलान

Leave a Reply