राज्यपाल से पायलट की भेंट पर आचार्य का ट्वीट- लग रहा है जैसे दिया जा रहा है ‘शपथ’ का ‘निमंत्रण’: होली के त्योहार पर रामा-श्यामा का दौर जारी, पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने की दिग्गजों से मुलाकात, पायलट ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात, राज्यपाल से भेंट कर दीं होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं, राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे पायलट, दोनों की यह मुलाकात थी एक शिष्टाचार भेंट, सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं के दौर के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद ने किया ट्वीट, आचार्य ने पायलट की राज्यपाल से मुलाकात की फोटो शेयर कर लिखा- ‘लग रहा है जैसे दिया जा रहा है ‘शपथ’ का ‘निमंत्रण’, होली शुभ हो’, आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट से गर्माई प्रदेश की सियासत, हालांक हमेशा से पायलट के कट्टर समर्थक रहे हैं आचार्य प्रमोद, अब इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का दौर हुआ शुरू, वहीं पायलट ने राज्यपाल से भेंट के बाद स्पीकर सीपी जोशी से भी की थी मुलाकात

होली के त्योहार पर रामा-श्यामा का दौर जारी
होली के त्योहार पर रामा-श्यामा का दौर जारी

Leave a Reply