G-23 की बैठक के बाद गांधी परिवार का रुख कर रहे ‘बागी’! राहुल से मिले हुड्डा फिर आजाद से की मुलाकात: पांच राज्यों में हार के बाद आयोजित हुई G-23 की बैठक में शामिल नेता अब गांधी परिवार का रुख करते आ रहे हैं नजर, गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने राहुल गांधी से की मुलाकात, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के दिग्गज नेता उन्हें या बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से हैं खफा, गांधी परिवार की करीबी मानी जाने वाली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा से भी हुड्डा की जारी पुरानी अदावत है जगजाहिर, राहुल से मुलाकात के बाद आनंद शर्मा के साथ G-23 के अगुवा नेता गुलाम नबी आजाद के घर भी गए हुड्डा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर कल हुई थी G-23 के नेताओं की बैठक, इस बैठक में कांग्रेस के 18 असंतुष्ट नेता हुए थे शामिल, बुधवार को हुई G-23 की मीटिंग के बाद नेताओं ने ‘सामूहिक-समावेशी नेतृत्व’ की कही थी बात, हुड्डा की राहुल गांधी और आजाद के साथ हुई इन मुलाकातों को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

G-23 की बैठक के बाद गांधी परिवार का रुख कर रहे 'बागी'!
G-23 की बैठक के बाद गांधी परिवार का रुख कर रहे 'बागी'!

Leave a Reply