सौम्या गुर्जर की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें! निचली अदालत के फैसले के खिलाफ रिविजन याचिका हुई पेश: अदालत से आरोप मुक्त हो चुकी सौम्या गुर्जर की फिर से बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अभद्रता मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार और परिवादी यज्ञमित्र देव सिंह ने रिविजन अर्जी की पेश, निचली अदालत के आदेश के खिलाफ जिला अदालत में छह अलग-अलग रिविजन अर्जियां हुईं पेश, जिस पर आगामी 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी अदालत, प्रकरण में आरोपी पार्षदों अजय सिंह, शंकरलाल, रामकिशोर और पारस कुमार जैन पर आरोप तय करने के खिलाफ आरोपियों ने रिविजन अर्जी दायर कर दी है चुनौती, बीती 4 जून को नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर यज्ञमित्र देव सिंह ने ज्योति नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, जिसमें बैठक के दौरान महापौर सौम्या गुर्जर द्वारा अभद्रता और आरोपी पार्षदों पर धक्का-मुक्की कर मारपीट का लगाया था आरोप, घटना के बाद राज्य सरकार ने सौम्या को मेयर पद से कर दिया था निलंबित, अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सौम्या का निलंबन हुआ था बहाल

img 20220414 082212
img 20220414 082212
Google search engine