Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरदेर रात 69 आईएएस अफसरों के तबादले, करौली सहित 7 जिलों के...

देर रात 69 आईएएस अफसरों के तबादले, करौली सहित 7 जिलों के बदले कलेक्टर, देखें पूरी सूची….

Google search engineGoogle search engine

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में बहुप्रतीक्षित आईएएस की तबादला सूची आ गई है. कल देर रात प्रदेश की गहलोत सरकार ने 69 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. तबादला सूची के अनुसार 7 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं जिनमें हाल ही साम्प्रदायिक हिंसा वाला करौली जिला भी शामिल हैं. दरअसल, नए मुख्य सचिव उषा शर्मा के आने के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि जल्द ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होगा. हालांकि इस लिस्ट को आने में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग गया. सूची में बड़े नामों की बात करें तो सचिवालय से बाहर प्रदूषण मंडल में लगी वीनू गुप्ता को वापस सचिवालय लाया गया है. उन्हें एसीएस उद्योग और उद्योग से जुड़े अन्य महकमों की अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जेडीए-निगम सहित कई बड़े महकमों के अधिकारी बदल दिए गए हैं.

IAS तबादला सूची:
वीनू गुप्ता को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राजकीय उपक्रम, दिल्ली मबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय राजस्थान, सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्यसचिव खान खाने पेट्रोल विभाग के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग जयपुर, सुधांशु पंथ को अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड जयपुर, शिखर अग्रवाल को प्रमुख शासन सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जयपुर, श्रेया गुहा को प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर, आनंद कुमार को प्रमुख शासन सचिव राजस्व उपनिदेशक, सैनिक कल्याण विभाग एवं देवस्थान विभाग जयपुर, भास्कर आत्माराम सावंत को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम एवं प्रबंधन निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर, अश्वनी भगत राजस्थान अध्यक्ष सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर.

अजिताभ शर्मा अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, आलोक गुप्ता प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास जयपुर, दिनेश कुमार प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग जयपुर , हेमंत कुमार गेरा प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग एवं सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग जयपुर, नवीन महाजन प्रमुख शासन सचिव निर्माण विभाग जयपुर , टी रविकांत अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड एवं अध्यक्ष राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम जयपुर, विकास सीतारामजी भाले संभागीय आयुक्त जयपुर , मंजू राजपाल स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर , नवीन जैन शासन सचिव पंचायती राज राजस्थान जयपुर, डॉक्टर कृष्ण कांत पाठक शासन सचिव ग्रामीण विकास जयपुर.आशुतोष पांडे कर शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग एवं आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर, डॉ पृथ्वीराज शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जयपुर, भानु प्रकाश एटरू शासन सचिव श्रम कार्य का निरीक्षण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग जयपुर, डॉ राजेश शर्मा सचिव राजस्थान विद्युत विनियामक उद्यग जयपुर , रवि जैन आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, डॉ अमित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर, रविकुमार सुरपुर आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर, आरुषि अजय मलिक शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता रोजगार अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर.

पीसी किशन शासन सचिव पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय संभागीय आयुक्त जोधपुर, दिनेश कुमार यादव शासन सचिव महिला बाल विकास विभाग जयपुर, गौरव गोयल सचिव मुख्यमंत्री जयपुर, उर्मिला राजोरिया प्रबंध निदेशक राजफेड जयपुर, नन्नू मल पहाड़िया विभागीय जांच जयपुर, यज्ञ मित्र सिंह देव सचिव राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर, सांवरमल वर्मा संभागीय आयुक्त भरतपुर, डॉक्टर मोहन लाल यादव राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर, महेंद्र सोनी आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, चेतना राम देवड़ा आयुक्त उद्यमिकी राजस्थान जयपुर.सुषमा अरोड़ा प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मध्य निषेध निदेशक उदयपुर, विश्राम मीणा को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, कन्हैयालाल स्वामी को आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, नलिनी कठोतिया को अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, सोहनलाल शर्मा को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर, महावीर प्रसाद को रजिस्टर राजस्व मंडल अजमेर.

नकाते शिवप्रसाद मदन को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर, शिवांगी स्वर्णकार को आयुक्त आईजीएस राजस्थान जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर, ओम प्रकाश कसेरा को निदेशक पंचायती राज जयपुर, अम्रता वृषनी को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस जयपुर, कानाराम को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज कृषि विभाग जयपुर, प्रदीप गवांडे को संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, रामअवतार मीणा को निदेशक आईसीडीएस जयपुर, रश्मि शर्मा को निदेशक पर्यटन विभाग जयपुर, पुष्पा सैनी को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज एवं स्वास्थ्य कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर.गौरव अग्रवाल को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, अंकित कुमार सिंह को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट करौली, निशांत जैन को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जालौर, सौरभ स्वामी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, डॉ घनश्याम को आयुक्त चिकित्सा विभाग जयपुर, सीताराम जाट को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासनिक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, शरद मेहरा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्थान अजमेर.

ओम प्रकाश बैरवा को निदेशक पब्लिक सर्विस एजेंसी शासन सचिव अभियोग निराकरण विभाग जयपुर, प्रताप सिंह को संयुक्त सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर, महेंद्र खड़गावत को निदेशक पुरातत्व संग्रहालय विभाग जयपुर, अतुल प्रकाश को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर, ऋषभ मंडल को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कोटपूतली जयपुर लगाया गया

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
सौम्या गुर्जर की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें! निचली अदालत के फैसले के खिलाफ रिविजन याचिका हुई पेश: अदालत से आरोप मुक्त हो चुकी सौम्या गुर्जर की फिर से बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अभद्रता मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार और परिवादी यज्ञमित्र देव सिंह ने रिविजन अर्जी की पेश, निचली अदालत के आदेश के खिलाफ जिला अदालत में छह अलग-अलग रिविजन अर्जियां हुईं पेश, जिस पर आगामी 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी अदालत, प्रकरण में आरोपी पार्षदों अजय सिंह, शंकरलाल, रामकिशोर और पारस कुमार जैन पर आरोप तय करने के खिलाफ आरोपियों ने रिविजन अर्जी दायर कर दी है चुनौती, बीती 4 जून को नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर यज्ञमित्र देव सिंह ने ज्योति नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, जिसमें बैठक के दौरान महापौर सौम्या गुर्जर द्वारा अभद्रता और आरोपी पार्षदों पर धक्का-मुक्की कर मारपीट का लगाया था आरोप, घटना के बाद राज्य सरकार ने सौम्या को मेयर पद से कर दिया था निलंबित, अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सौम्या का निलंबन हुआ था बहाल
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img