Politalks.News/HanumanBeniwal. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को भी अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर सहित कई जिलों से आए आगंतुकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियो को दूरभाष पर निर्देश दिए. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री व बंजर एवं चारागाह भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी से भी नागौर स्थित अपने आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर चौधरी व बेनीवाल ने सामाजिक व लोकहित से जुड़े कई मुद्दो पर चर्चा की. वहीं सांसद बेनीवाल ने आंबेडकर जयंती व महावीर जयंती की शुभकामनाएं भी प्रेषित की.
लोकसभा के बजट सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल प्रतिदिन जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. सांसद बेनीवाल की जन सुनवाई में कानून व्यवस्था से जुड़े मामले भी आए. जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करनू में 29 जून 2021 को हुई चोरी के मामले में आज तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने के मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने सांसद से मुलाकात की. इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने त्वरित प्रभाव से पुलिस अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करके चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए. वहीं जायल क्षेत्र की एक महिला ने भीलवाड़ा जिले में रह रहे उसके पति द्वारा शादी शुदा होते हुए भी आगामी दिनों में उसके द्वारा दूसरी शादी करने के मामले से सांसद को अवगत करवाया. जिस पर सांसद ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर निर्देश देकर महिला की पीड़ा को सुनकर उसके साथ न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़े: ERCP को लेकर कांग्रेस का 13 जिलों में हल्ला बोल, ये प्रदर्शन है PM की वादाखिलाफी के विरोध में- गहलोत
वहीं 11 जनवरी को मेड़ता में एक निजी स्कूल में करंट लगने से गंभीर घायल हुए एक छात्र के अभिभावकों ने सांसद से मुलाकात की तथा न्याय की गुहार लगाई. तो लाडनूं क्षेत्र के मीठडी व आस पास के गांवो के लोगों ने सांसद से मीठडी में राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने तथा जायल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेराट सेड़ाऊ गांव के लोगों ने फसल बीमा का क्लेम नहीं मिलने की शिकायत सांसद बेनीवाल से की. सांसद बेनीवाल ने आगंतुकों की प्रत्येक समस्या का जल्द निस्तारण करवाने की बात कही.
बुधवार को नागौर स्थित अपने आवास पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जनसुनवाई के साथ राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री व बंजर एवं चारागाह भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर चौधरी व बेनीवाल ने सामाजिक व लोकहित से जुड़े कई मुद्दो पर चर्चा की. वहीं मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर भी बुधवार को सांसद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, इस अवसर पर उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत करवाया ववहीं कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.
यह भी पढ़े: राजस्थान में जंगलराज गहलोत सरकार की विफलता- तेजस्वी, करौली हिंसा को लेकर BJP का बवाल
वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने जायल क्षेत्र के मातासुख, कसनाऊ व इग्यार ग्राम के किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने के मामले को लेकर राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल लिमिटेड के एमडी ओपी कसेरा से दूरभाष पर वार्ता की वहीं जनरल मैनेजर अरुण सिंह को अपने आवास पर बुलाकर धरना दे रहे किसानो की मांगो पर विस्तृत चर्चा करके किसानों की मंशा के अनुरूप मामले में शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश दिए.
आर एल पी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या व महावीर जयंती की पूर्व संध्या प्रेस बयान जारी कर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्षरत रहा ,उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया और बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया. वहीं भगवान महावीर स्वामी ने अपने जीवन में पूरे समाज को हमेशा सत्य और अंहिसा का मार्ग दिखाया है. गौरतलब है की सांसद बेनीवाल ने दो दिवस पर पूर्व आरएलपी के सभी पदाधिकारीयों व सदस्यो से आह्वान करके 14 अप्रेल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने का आह्वान किया था. वहीं सांसद स्वयं भी जोधपुर जिले में बाबा साहब की जयंती पर आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.