मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार, समर्थकों के बवाल पर पुलिस ने भांजी लाठियां: मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बजरंग मुनि को, सीतापुर जिले से देर रात बजरंग मुनि की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद भी बात बिगड़ती देख पुलिस ने समर्थकों पर जमकर भांजी लाठियां, 2 अप्रैल को खैराबाद में शोभायात्रा के दौरान शीशे वाली मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था बजरंग मुनि ने, महिलाओं को रेप की धमकी दे रहे मुनि का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हुआ था वायरल, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर हुआ था प्रदर्शन भी, वहीं हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लिया था संज्ञान, आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजी को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखा था पत्र