सौम्या गुर्जर ने फिर संभाली जयपुर ग्रेटर मेयर की कुर्सी, बोलीं- भगवान के दर देर है अंधेर नहीं: डॉ. सौम्या गुर्जर ने संभाला पदभार, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर की कुर्सी पर फिर हुईं काबिज, करीब सात महिने बाद फिर बैठी मेयर की कुर्सी पर, सुप्रीम कोर्ट ने कल सौम्या गुर्जर के निबंलन आदेश पर दिया था स्टे, न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने तक मिली है राहत, गुर्जर का भविष्य टिका है न्यायिक जांच पर, सौम्या गुर्जर ने कहा- ‘भगवान के दर देर है अंधेर नहीं, जनता के भले के लिए रहुंगी कटिबद्ध, न्यायपालिका पर है मुझे पूरा विश्वास’, मेयर की कुर्सी संभालने पर पार्षदों और कर्मचारियों ने किया जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता रहे मौजूद, राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद कर दिया था निलंबित, सरकार ने भाजपा की ही पार्षद शील धाभाई को बनाया था कार्यवाहक मेयर

सौम्या गुर्जर ने दोबारा संभाली मेयर की कुर्सी
सौम्या गुर्जर ने दोबारा संभाली मेयर की कुर्सी
Google search engine