ममता एक बार फिर निर्विरोध चुनी गई पार्टी की अध्यक्ष, BJP के खिलाफ क्षेत्रीय दलों से की साथ आने की अपील: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी एक बार फिर चुनी गई पार्टी की अध्यक्ष, पांच साल के अंतराल के बाद हुए संगठनात्मक चुनाव में ममता बनर्जी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया निर्विरोध, पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी के अनुसार, ममता बनर्जी को निर्विरोध कर दिया गया है अध्यक्ष घोषित, क्योंकि किसी अन्य नेता ने अपनी उम्मीदवारी नहीं की थी पेश,’ वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने के लिए ममता बनर्जी ने की एक बार फिर क्षेत्रीय दलों से एक साथ आने की अपील, कहा- ‘मैं नहीं लड़ रही UP का चुनाव लेकिन 8 फरवरी को मैं अखिलेश यादव के समर्थन के लिए जाऊंगी UP, हम कई राज्यों से लड़ेंगे चुनाव जिसकी गोवा से हो गई है शुरुआत, हमारे पास हैं 2 साल, जिसमें हमें खुद को करना होगा मज़बूत ताकि हम 2024 में 42 में से 42 सीटें लेकर आएं’