बेरोज़गारी और महंगाई से जनता परेशान, BJP का है पक्षपाती रवैया, SP ने किया दलितों से दुर्व्यवहार- मायावती: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने आज आगरा से किया अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ, आगरा की रैली में मायावती ने साधा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना, कहा- ‘बेरोज़गारी और महंगाई से जनता है प्रदेश की जनता परेशान, बीजेपी पर अपनाती है सभी जगह पक्षपाती रवैया, तो अखिलेश यादव की सपा सरकार ने दलितों के साथ किया था दुर्व्यवहार,’ वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोली मायावती- ‘अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सिर्फ केंद्र की सत्ता से ही बेदखल नहीं हुई बल्कि यूपी से भी बहुत पहले हो गई है बाहर, वो लोग दलितों और पिछड़ों के हैं खिलाफ, जब वो सरकार में थे, तब उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर को नहीं दिया भारत रत्न, वो तब जब कि वो इसके लायक थे’