कांग्रेस आज चन्नी को बना सकती है पंजाब में CM फेस- सूत्र, सिद्धू सभी कार्यक्रम रद्द कर वैष्णो देवी रवाना: पंजाब में चुनाव का घमासान, पंजाब में कांग्रेस आज कर सकती है मुख्यंमत्री के चेहरे का ऐलान, आज शाम 7 बजे कांग्रेस कर सकती है पंजाब को लेकर ये बड़ा ऐलान, पंजाब कांग्रेस ने चन्नी और सिद्धू की तस्वीर की ट्वीट, सूत्रों का दावा-चरणजीत सिंह चन्नी हो सकते हैं सीएम फेस, इस बीच अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर नवजोत सिंह सिद्धू हुए वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए रवाना, कांग्रेस ने चुनाव से करीब 4 महिने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाकर दलित चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया था सीएम, पार्टी की नजर थी 34% दलित वोट बैंक पर, चन्नी ने पिछले 100 दिन में सरकार के कामकाज और पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मसले को संभाला है ठीक ढंग से, दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू का दावा पड़ा है थोड़ा कमजोर, वहीं आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को चेहरा बनाकर बढ़ा दी थी कांग्रेस की चुनौती, ऐसे में कांग्रेस ने भी सीएम फेस उतारने का किया है फैसला