मंत्रिपरिषद की बैठक में CM गहलोत के निर्देश, मंत्री महिने में 2 बार करें प्रभार वाले जिलों का दौरा: गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया को दी बैठक के बारे में जानकारी, कहा- ‘4 प्रस्तावों पर लगाई गई मुहर, मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों को दिए निर्देश, महीने में 2 बार जाएंगे प्रभार वाले जिलों में, सरकार की योजनाओं का करें प्रचार, REET केस में कोई भी नहीं बचेगा, जो भी दोषी होगा उसे नहीं बख्शा जाएगा, आम बजट में प्रदेश को नहीं मिला कुछ, बजट से केवल मिली निराशा’, बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, बीडी अग्रवाल के श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना संबंधी मामला, इसमें राज्य सरकार को उनके द्वारा दी गई बैंक गारंटी को जारी नहीं करने संबंधी निर्णय, बैंक गारंटी से मुक्त करने के बारे में निर्णय, कन्या छात्रावास हेतु जोधपुर में 5% रियायती दर पर भूमि आवंटन का मसला, भदवासिया विकास समिति का यह आवंटन आदेश यथावत रखने के बारे में हुआ निर्णय, टोंक के सेवा रामपुरा गांवमें 6 बीघा 7 बिस्वा भूमि का प्रस्ताव, भूमि को अवाप्ति से मुक्ति संबंधि मुद्दे पर निर्णय, जट्ट पट्टी प्रजापत बालोतरा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि देने का मसला, आरक्षित दर की 50% दर पर भूमि आवंटन किया गया, इसके स्वीकृति आदेश के स्थान पर निशुल्क भूमि आवंटन करने के बारे में हुआ फैसला, मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रियों में हुआ राजस्व मंत्री के हनीट्रेप के प्रयास की चर्चा
RELATED ARTICLES