सोरेन सरकार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने CM के करीबी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, बरामद हुई थीं दो AK -47: झारखंड में अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, बताया जा रहा है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है ये कार्रवाई, इससे पहले बुधवार को सत्ता के करीबी कारोबारी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकाने पर चली ईडी (ED) की छापामारी के दौरान 2 एके-47 राइफलें की गई थीं बरामद, बताया जा रहा है कि ये राइफलें हरमू स्थित उसके ठिकाने पर एक आलमारी की तलाशी के दौरान मिलीं, इसके अलावा कुछ अन्य हथियारों की बरामदगी की भी है सूचना, इसकी जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भी किया गया है सूचित, झारखंड के सत्ता के गलियारे में पावर ब्रोकर के रूप में जाना जाता है प्रेम प्रकाश को, ईडी की टीमों ने उसके और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर बुधवार सुबह से शुरू की छापेमारी, इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर हुई छापामारी में कई कीमती सामान किए गए थे बरामद, एक कंबोडियन कछुआ भी मिला था उसके घर से, बाद में एक चिड़ियाघर को सौंप दिया गया था जिसे