मैडम राजे के बाद आज सीएम गहलोत करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, धारीवाल और मीणा भी रहेंगे साथ: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बने बाढ़ के हालात, खासतौर पर हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कोटा संभाग में भारी बारिश और नदियों में उफान होने के चलते बने हुए हैं बाढ़ जैसे हालात, जिससे लोगों को हुआ काफी नुकसान और कई लोग हो गए बेघर, चंबल, कालीसिंध, पार्वती और परवन नदी के उफान पर होने के चलते कई गांव बन गए हैं टापू, इन गांवों के कच्चे और पक्के मकान भी नदियों में आए भारी पानी के बहाव के साथ बह गए, बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, गहलोत सरकार पर की निष्क्रियता पर उठाए थे सवाल, ऐसे में अब आज सीएम अशोक गहलोत हाड़ौती इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर आम जनता और बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, इस दौरे में उनके साथ प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा भी रहेंगे साथ

img 20220825 093132
img 20220825 093132
Google search engine