महारैली के मंच पर एक साथ दिखेंगे सोनिया-राहुल और प्रियंका, CM गहलोत-पायलट सहित दिग्गज रहेंगे मौजूद: जयपुर में कांग्रेस की ‘महारैली’, सोनिया गांधी के जयपुर आने पर बना संशय हुआ खत्म, अब से कुछ देर में दिल्ली से रवाना होंगी सोनिया गांधी, महारैली के मंच पर दिखेंगे सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित दिग्गज, सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कांग्रेस कुनबा संभालेगा मोर्चा, सीएम गहलोत ने कहा- ‘आज राजस्थान के लिये एक है ऐतिहासिक दिन, जब केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती अप्रत्याशित महंगाई के विरोध में जयपुर में राष्ट्रीय महारैली का किया जा रहा है आयोजन, जिसमें शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता हो रहे हैं शामिल, मैं राजस्थान की धरा पर पधार रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का करता हूं स्वागत, कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का भी मैं करता हूं स्वागत, जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर बने हैं सहभागी, इस महारैली में शामिल होने प्रदेशभर से आए और अन्य राज्यों से आये सभी लोगों को मैं देता हूं बधाई कि वे केन्द्र सरकार को संदेश देने के लिये हैं पहुंचे, इस महारैली से देश भर में एक संदेश जायेगा कि अब केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के व्यापक रूप से विरोध का आ गया है वक्त, पूरे देश में इस रैली से उठी जनजागरण की लौ, एक मशाल बनकर एनडीए सरकार के पतन का मार्ग करेगी प्रशस्त’