महारैली में आए पावणों को करवाया गया राजस्थानी नाश्ता, CM गहलोत ने दिग्गजों को OTS में दिया ब्रेकफास्ट: जयपुर में कांग्रेस की महारैली, देशभर से जयपुर पहुंचे कांग्रेसी दिग्गज, कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं का जयपुर एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत ने किया स्वागत , सीएम गहलोत खुद इन पावणों को काफिले के साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे, देश भर से आए इन नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल देशमुख, गुजरात के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास थे शामिल, इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अपने निवास से पहुंचे थे ओटीएस, देश भर से आए कांग्रेस के कई नेता जयपुर एयरपोर्ट से बसो में बैठकर पहुंचे ओटीएस

महारैली से पहले राजस्थानी नाश्ते से पावणों का स्वागत
महारैली से पहले राजस्थानी नाश्ते से पावणों का स्वागत2393
Google search engine