सोनिया जी को बने रहना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के लिए मिलकर करेंगे काम- मुलाकात के बाद बोले आजाद: पांच राज्यों में हुई चुनावी हार के बाद कांग्रेस में लगातार जारी हलचल, पार्टी नेतृत्व से नाराज G-23 नेताओं ने मुखर होकर एक बार फिर आवाज उठानी की शुरू, इसी बीच अब जी-23 नेताओं में से एक सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात, दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर काफी देर तक हुई चर्चा, मुलाकात के बाद आजाद ने कहा- ‘राज्यों में हुई हार को लेकर हमने सोनिया गांधी जी को दिए हैं कई सुझाव, ये मुलाकात है एक रूटीन मुलाकात, मीडिया के लिए ये न्यूज हो सकती है, लेकिन हम पार्टी अध्यक्ष से करते रहते हैं मुलाकात, हम पार्टी को मजबूत करने काकरेंगे काम, कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि सोनिया जी को ही बने रहना चाहिए अध्यक्ष के रूप में, हमारे पास बस कुछ सुझाव थे, जो हमने साझा किए गए, बैठक में आने वाले चुनाव में कैसी तैयारी की जाए और हम पार्टी को किस तरह मजबूत करें, विरोधी पार्टियों से कैसे लड़ा जाए इस पर हुई विस्तृत चर्चा,’ इससे पहले सोनिया गांधी ने गुरुवार को आजाद से दो बार फोन पर भी की थी बात, वहीं बीते रोज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बागी खेमे के भूपेंद्र सिंह हुड्डा से की थी मुलाकात, दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक चली थी मुलाकात
RELATED ARTICLES