CM सलाहकार लोढ़ा ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, कहा- गुजरात में 10 विधायकों पर बीजेपी डाल रही है डोरे: मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का एक बार फिर कान खड़े कर देने वाला बड़ा बयान, पड़ौसी राज्य गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आया लोढ़ा का यह बयान, गुजरात कांग्रेस में टूट की आशंका संयम लोढ़ा ने किया ट्वीट- ‘गुजरात विधानसभा चुनाव 2022, कांग्रेस के 10 विधायकों पर बीजेपी डाल रही है डोरे, स्वस्थ रहें, सतर्क रहें,’ ऐसे में ट्वीट के जरिए लोढ़ा ने साफ तौर पर गुजरात कांग्रेस में तोड़फोड़ की जताई आशंका, संयम लोढ़ा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी यह टैग किया है ट्वीट में, इससे पहले भी गुजरात में कांग्रेस विधायक जॉइन कर चुके हैं बीजेपी, वहीं मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा बताया- गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में बड़ी तोड़फोड़ की तैयारी में है बीजेपी, मेरी जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 10 विधायकों से किया गया है सम्पर्क, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा को भी इसके बारे में बता दिया है मैनें, कांग्रेस का शुभचिंतक होने के नाते मेरा बनता है फर्ज, कि मैं इस तरह की किसी कोशिश को करूं सार्वजनिक, ट्वीट कर मैंने सबको कर दिया है आगाह, सतर्क रहना है जरूरी, अब संयम लोढ़ा के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में शुरू हुई जबरदस्त चर्चा
RELATED ARTICLES