प्रियंका के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुई सोनिया गांधी, प्रोटोकॉल के हिसाब से होंगी क्वारंटीन: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कोरोना अब धीरे धीरे एक बार फिर पसार रहा है अपने पैर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनकी मां सोनिया गांधी भी फिर हुई कोरोना संक्रमित, कांग्रेस के मिडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी, जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा- ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आई है पॉजिटिव, वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रहेंगी आइसोलेशन में’, सोनिया गांधी पिछले दो महीने में दूसरी बार हुई हैं कोरोना संक्रमित, इससे पहले दो जून को वह पाई गई थीं कोविड पॉजिटिव और उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में करना पड़ा था भर्ती, बता दें कि तीन दिन पहले ही सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव, वहीं कोरोना संक्रमित होने से पहले सोनिया गांधी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से की थी मुलाकात
RELATED ARTICLES