साइकिल निशान वाले बटन पर किसी ने डाला फेविक्विक, जौनपुर में हुई शरारत की SP ने आयोग से की शिकायत: उत्तर प्रदेश में सोमवार को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी, मतदान की शुरुआत से ही हर चरण की तरह एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने शिकायतों की लगा दी भरमार, चंदौली में एक बूथ पर साइकिल निशान वाले बटन पर किसी ने डाल दिया फेविक्विक, जिसकी वजह से मतदान कुछ देर तक रहा बाधित, सपा ने ट्विटर के जरिए इसकी की शिकायत, सपा की ओर से बताया गया- ‘चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने लगा दिया है फेवीक्विक, मतदान कार्य पूरी तरह बाधित है चुनाव आयोग लें तत्काल संज्ञान’, सपा ने ट्वीट में चुनाव आयोग के अलावा डीएम चंदौली और चंदौली पुलिस को किया टैग, चंदौली पुलिस की ओर से बताया कि दोबारा हो चुका है मतदान