‘सभी नेता बन गए चोर, MLA बन गए डकैत’- होली मिलन समारोह में ये क्या बोले गये झारखंड के मंत्री: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर चढ़ा होली का रंग, होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन में गुप्ता ने क्या नेता क्या पुलिस सब पर काव्य के जरिये कसा तंज, गुप्ता ने नेता को चोर, एमएलए को डकैत और पुलिस को घूसखोर बताते हुए अपनी कविता पर बटोरी खूब तालियां, मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी कविता के माध्यम से भगवान राम को मंदिरों में नहीं पूरा हिंदुस्तान बताया, वहीं अपनी दूसरी कविता को गुप्ता ने अलग अंदाज में किया प्रस्तुत, गुप्ता ने कहा- ‘चोर सभी नेता बन गए, डकैत बन गये एमएलए’, फागुन का महीना आते ही सब पर चढ़ने लगी है फगुनाहट, होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन के हो रहे हैं आयोजन, गुप्ता की काव्य पाठ की सियासी गलियारों में चर्चा शुरू

होली मिलन समारोह में ये क्या बोले गये झारखंड के मंत्री
होली मिलन समारोह में ये क्या बोले गये झारखंड के मंत्री
Google search engine

Leave a Reply