UP में 11 बजे तक हुई 21.19% वोटिंग, समर्थकों के साथ बूथ में घुसने की बात पर पुलिस से उलझे मंत्री: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए पड़ रहे वोट, सुबह 11 बजे तक हुआ 21.19 मतदान, सेवापुरी में सबसे ज्यादा 23.06% तो सबसे कम कैंट में 18.5% हुई वोटिंग, वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी में जारी है वोटिंग, सपा ने भाजपा पर कई सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी करने का लगाया है आरोप, वाराणसी दक्षिण से प्रत्याशी मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों में हुई नोकझोंक , आरोप है कि नीलकंठ तिवारी अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे बूथ में, पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया, पुलिस कर्मी के रोके जाने से गुस्साए नीलकंठ तिवारी ने समर्थकों के साथ मिलकर किया हंगामा

समर्थकों के साथ बूथ में घुसने की बात पर पुलिस से उलझे मंत्री
समर्थकों के साथ बूथ में घुसने की बात पर पुलिस से उलझे मंत्री
Google search engine

Leave a Reply