कुछ ‘जयचंद’ बिके हुए हैं BJP के हाथ, शिकायत तो जाएगी ऊपर तक, रूकेगी नहीं- अशोक चांदना: जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की बहुमत के बावजूद हार पर गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना का बड़ा बयान- ‘मुझे बीजेपी से नहीं है कोई भी शिकायत, कुछ जयचंद बिके हुए हैं बीजेपी के हाथ, ये लोग कांग्रेस में रहकर बीजेपी का कर रहे हैं काम, ये उन जयचंदों की शक्ल को दिखाता है वो रह तो कांग्रेस में रहे हैं लेकिन काम बीजेपी का’, चांदना ने निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये लोग बीजेपी से बिक गए थे एक साल पहले ही, निश्चित रूप से आलाकामान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दिल दिखाते हुए भूलो और माफ करो पॉलिसी के तहत इनका किया था स्वागत, उसके बाद भी अगर पार्टी के साथ होती है धोखाधड़ी निश्चित रूप से शिकायत तो जाएगी ऊपर तक रूकेगी नहीं’, राजस्थान की सियासी कलह के एक साल बाद फिर से गर्माने लगी है कांग्रेस की सियासत, जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत के बावजूद बीजेपी का जिला प्रमुख बनने ने लगाया सियासी तड़का, कांग्रेस की हार को लेकर सोलंकी हैं विरोधियों के निशाने पर, पायलट कैंप के खास सिपहसालार चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थकों ने की थी बगावत, सोलंकी ने बागी रमा देवी को जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाने की रखी थी मांग, प्रत्याशी सरोज देवी को बनाए जाने के बाद रमा देवी हुई बागी, भाजपा ने रमा देवी को टिकट देकर बनाया जयपुर जिला प्रमुख, इसके बाद एक बार फिर गहलोत कैंप को मिला पायलट कैंप को घेरने का मौका