‘परिवर्तन की बयार, उपहार तैयार, शुभ घड़ी का इंतजार’, आचार्य का बधाई संदेश बना चर्चा का विषय: टोंक विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन आज, जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा तांता, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन का ट्वीट बना चर्चा का विषय, आचार्य प्रमोद ने लिखा- ‘आज मंगलवार है जन्म दिन की बहार है, परिवर्तन कि बयार है, ‘उपहार’ तैयार है, शुभ घड़ी का ‘इंतज़ार’ है सचिन पायलट’, आचार्य प्रमोद का ट्वीट बना चर्चा का विषय, आचार्य प्रमोद पहले भी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का दे चुके हैं आशीर्वाद, पायलट के समर्थन में कई बार बयान दे चुके हैं आचार्य, अब परिवर्तन की बयार की बात कह क्या संकेत आचार्य दे रहे हैं अब ये तो वो ही जाने!