जिला प्रमुख चुनाव में बगावत का आरोप झेल रहे सोलंकी दिल्ली में, प्रभारी माकन के सामने रखेंगे अपना पक्ष: जयपुर जिला प्रमुख में बगावत के आरोप झेल रहे चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी दिल्ली दौरे पर, प्रदेश प्रभारी अजय माकन से करेंगे मुलाकात, जिला प्रमुख चुनाव में बगावत पर आलाकमान ने पीसीसी चीफ से मांगी थी रिपोर्ट, पीसीसी चीफ डोटासरा ने पहले भी भेज दी है अपनी रिपोर्ट, इसके बाद अब सोलंकी रखेंगे प्रभारी के सामने अपनी बात, सोलंकी अपनी ओर से रखेंगे पूरी बात, सोलंकी ने प्रभारी को पहले ही बगावत के संकेत दे देने की कही है बात, वेदप्रकाश सोलंकी भी गए हैं पूरी तैयारी के साथ

जिला प्रमुख चुनाव में बगावत का आरोप झेल रहे सोलंकी दिल्ली में
जिला प्रमुख चुनाव में बगावत का आरोप झेल रहे सोलंकी दिल्ली में

Leave a Reply