मन रहे बड़े-बड़े बर्थ डे, फिर इन शादी वालों को क्यों मारें- डोटासरा, इशारों में पायलट के जन्मदिन पर निशाना!: नाथी के बाड़े के बाद डोटासरा का एक और वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का एक और वीडियो वायरल, फोन पर किसी अधिकारी से बातचीत का बताया जा रहा है वीडियो, विवाह समारोह में छूट के लिए डोटासरा कर रहे परिचित के लिए पैरवी, वीडियो में बोलते सुनाई दे रहे डोटासरा- ‘मनाए जा रहे हैं बड़े-बड़े जन्मदिन, समारोह में जमा हो रही है भारी भीड़, हो रहे हैं चुनाव भी, फिर इन शादी वालों को क्यों मारें?, अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा डोटासरा का वीडियो, 7 सितंबर को सचिन पायलट के जन्मदिन समारोह में उमड़ा था जनसैलाब, उसके दूसरे दिन ही सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जारी की थी गाइडलाइन, अब डोटासरा का इशारों-इशारों में ये वार…!

इशारों में पायलट के जन्मदिन पर निशाना!
इशारों में पायलट के जन्मदिन पर निशाना!

Leave a Reply