31 अक्टूबर को RLD करेगी चुनावी घोषणा पत्र जारी, ग्राम पंचायत प्रधानों को पत्र लिख कर लेगी राय: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की सियासी कवायद हुई तेज, राष्ट्रीय लोकदल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर जारी करेगी अपना चुनावी घोषणापत्र, पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए RLD अध्यक्ष जयन्त चौधरी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन यूपी के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों को पत्र लिख कर लेंगे उनकी राय, चौधरी पहले ही कर चुके हैं एलान कि किसानों और युवाओं को केंद्र में रख कर करेगी घोषणापत्र तैयार, आगामी विधानसभा चुनाव चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी के लिए है नेतृत्व की परीक्षा, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन का पहले ही हो चूका है एलान, लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारे को नहीं दिया गया है अंतिम रूप

screenshot (59)
screenshot (59)

Leave a Reply