तो क्या पूनियां-राठौड़-किरोडी-बेनीवाल के दिल्ली में मीटिंग करने की खबरें थी सही? क्या वाकई कोरोना ने खोल दी बड़ी पोल – राजस्थान का सियासी अपडेट: डॉ किरोडी लाल मीणा के बाद अब हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जबकि सतीश पूनियां और राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, डॉ किरोडी लाल मीणा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद करवाई तीनों दिग्गजों ने अपनी कोरोना जांच, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था दावा, चारों दिग्गजों के दिल्ली में बैठक करने का दावा, हालांकि सतीश पूनियां ने कर दिया था साफ इनकार, दिल्ली जाने या इस तरह की किसी भी मुलाकात से साफ इंकार, लेकिन डॉ किरोडी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूनियां-राठौड़ और बेनीवाल ने भी करवाई अपनी जांच, आखिर डॉ किरोडी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ही क्यों करवाई तीनों नेताओं ने अपनी कोरोना जांच? क्या कभी उठेगा इस रहस्य से पर्दा?

Frame Collage1595783320421
Frame Collage1595783320421
Google search engine