राहुल पर स्मृति का पलटवार- ‘निजीकरण कांग्रेस ने शुरू किया, 6 लाख करोड़ खजाने में आएंगे ये पसंद नहीं: राहुल गांधी के निजीकरण के मुद्दे पर प्रेसवार्ता के तुरंत बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, स्मृति ईरानी ने कहा- ‘राहुल गांधी ने सियासी दोहरापन दिखाया, महाराष्ट्र में एक्सप्रेसवे बेचा गया, एयरपोर्ट के निजीकरण का काम कांग्रेस सरकार ने किया था, सरकार किसी भी संपत्ति का मालिकाना अधिकार नहीं देगी’, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा- ‘कांग्रेस नेतृत्व वाले राज्यों में भी हो रहा है निजीकरण, राहुल गांधी बीजेपी पर आरोप लगाना करे बंद, 6 लाख करोड़ देश के खजाने में आएंगे ये राहुल को नहीं पसंद’, अमेठी को लेकर स्मृति ने किया सवाल- ’70 साल में अमेठी में जिला अस्पताल नहीं बना पाए, अमेठी में सिटी स्कैन भी मोदी सरकार ने दिया, कोरोना के समय मोदी सरकार ने किया अच्छा काम’, इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया था हमला- ’70 साल में जो देश में बनी पूंजी उसे सरकार ने 3-4 मित्रों को बेचा’