राज्यपाल ने थानवी से छीना MDS यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार, बीजेपी ने की थी शिकायत: अजमेर की MDS यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति ओम थानवी को हटाने के आदेश हुए जारी, राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश किए जारी, राज्यपाल ने प्रो. पीसी त्रिवेदी को दिया अतिरिक्त प्रभार, जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं प्रो. पीसी त्रिवेदी, अब प्रो. त्रिवेदी होंगे MDS युनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति, हरिदेव पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बने रहेंगे थानवी, हाल ही में बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने की थी राज्यपाल से मुलाकात, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में की थी मुलाकात, पत्रकारिता विवि के कुलपति ओम थानवी की कार्यशैली को लेकर दिया ज्ञापन, साथ ही अतिरिक्त प्रभार को लेकर जताई थी आपत्ति, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी सोशल मीडिया पर रहते हैं सक्रिय, पीएम मोदी के घोर विरोधी माने जाते हैं थानवी, अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए थानवी मोदी सरकार पर साधते रहते हैं निशाना, वामपंथी विचारधारा से प्रभावित ओम थानवी हैं सीएम गहलोत के करीब

राज्यपाल ने थानवी से छीना MDS यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार
राज्यपाल ने थानवी से छीना MDS यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार

Leave a Reply