गहलोत सरकार पर चतुर्वेदी का बड़ा हमला, ‘सीएम को तोते पालने का शौक’, ACB को बताया टूल किट: राजस्थान सरकार के कामकाज को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का बड़ा हमला- ‘मुख्यमंत्री को तोते पालने का शौक है और इन दिनों सीएम के हाथ लगा है एक तोता, हालांकि इस तोते को लेकर चतुर्वेदी ने नहीं किया कोई खुलासा, वह तोता है कौन? आरएएस भर्ती विवाद में डोटासरा परिवार का नाम आने पर चतुर्वेदी ने कहा- ‘बीजेपी जो उठाती है मुद्दे, उसका होता है असर, RAS इंटरव्यू में गड़बड़ी का मुद्दा उठाने से सरकार के मुखिया को मिल गया एक तोता, उन्होंने उस तोते को कर रखा है पिंजरे में बंद, अब मुख्यमंत्री के हाथ में है इस तोते की गर्दन, जब उन्हें कोई बयान दिलवाना होता है तो दबा दी जाती है तोते की गर्दन पिंजरे में बंद यह तोता हमेशा बोलता है एक ही भाषा’, अरुण चतुर्वेदी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी लिया आड़े हाथ, कहा- ‘कांग्रेस अलग-अलग टूल किट करती है तैयार, लेकिन अब राजस्थान सरकार के पास एसीबी जैसा है टूल किट’, चतुर्वेदी ने कहा- ‘सरकार एसीबी को टूल किट की तरह कर रही है इस्तेमाल’, चतुर्वेदी ने ACB की कार्यशैली पर उठाए सवाल

'सीएम को तोते पालने का शौक'- चतुर्वेदी (FILE PHOTO)
'सीएम को तोते पालने का शौक'- चतुर्वेदी (FILE PHOTO)

Leave a Reply