उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रमों के संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा- वो केवल आती हैं और वो लटके-झटके देकर चली जाती हैं, अमेठी राहुल गांधी और कांग्रेसियों का गढ़ रहा है और रहेगा, राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लडेंगे और जीतेंगे, कांग्रेस नेता अजय राय का यह बयान अब सोशल मीडिया जमकर हो रहा है वायरल, ऐसे में अब अजय राय के इस बयान पर बवाल मचना तय, वही राय के के बयाना पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया पलटवार, शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा- राहुल गांधी के वफादार अजय राय ने स्मृति ईरानी पर लटके झटके वाली टिप्पणी कर दी है, यह सहयोग नहीं है, यह राजनीतिक बदला लेने के लिए प्रथम परिवार द्वारा प्रायोजित प्रयोग है क्योंकि स्मृति ईरानी ने अमेठी में राजवंश को हराया है, कांग्रेस ने पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का भी अपमान किया था