Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरमहाराष्ट्र में फिर दिखी फडणवीस को सीएम न बनाए जाने की टीस,...

महाराष्ट्र में फिर दिखी फडणवीस को सीएम न बनाए जाने की टीस, गरमाई राजनीति

महाराष्ट्र बीजेपी की यूनिट के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने की फडणवीस को सीएम बनाने की मांग, बोलते बोलते भाषण की बीच रुके, एनसीपी ने ली बीजेपी की चुटकी, अगले दो महीनों में शिंदे सरकार के गिरने की संभावना व्यक्त कर चुके हैं शिवसेना सांसद संजय राउत

Google search engineGoogle search engine

DevendraFadnavis_Maharashtra. महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे जब से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, बीजेपी नेताओं के मन की टीस रह रह कर सामने आ रही है. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने का समर्थन दिया लेकिन भारी मन से मुख्यमंत्री पद पर भी आसीन करना पड़ा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ​डिप्टी सीएम बनाए गए. हालांकि बीजेपी नेताओं को यह बात अब तक हजम नहीं हो रही है कि फडणवीस मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए. इस बात को लेकर इस बार महाराष्ट्र बीजेपी की यूनिट के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उप मुख्यमंत्री फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. इसके बाद शिंदे गुट नाराज बताया जा रहा है जबकि स्थानीय राजनीति एक बार फिर गरमा रही है.

बावनकुले का यह बयान पूर्ववर्ती चंद्रकांत पाटिल के उस बयान के कुछ महीने बाद आया है, जिसमें पाटिल ने कहा था कि पार्टी ने भारी मन से फडणवीस के बजाए शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था. पाटिल फिलहाल शिंदे सरकार में मंत्री हैं.

नागपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बावनकुले ने कहा, ‘जब तक मैं भाजपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष हूं, फडणवीस को बनना चाहिए……‘ इसके बाद शायद बीजेपी नेता को अपनी गलती का अहसास हुआ. उन्होंने अपने वाक्य का वहीं अधुरा छोड़ दिया और कुछ देर के लिए चुप हो गए. इसके बाद दर्शक दीर्घा में से ‘मुख्यमंत्री’ का शोर मचने लगा तो बावनकुले ने भाषण जारी रखते हुए कहा, ‘हम सभी को इस तरह से कार्य करने की जरूरत है कि उन्हें (देवेंद्र फडणवीस) को मुख्यमंत्री पद मिल जाए. यह उन्हें पद दिलाने के बारे में नहीं है बल्कि यह महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए है.’ चंद्रशेखर बावनकुले ने यह कहते हुए महाराष्ट्र की राजनीति को गर्मा दिया कि अगर कोई एक व्यक्ति महाराष्ट्र के भविष्य को परिभाषित कर सकता है तो वह केवल देवेंद्र जी हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मोर्चा बनाम प्रदर्शन की लगी रेस, एमवीए-बीजेपी में लगी एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़

इससे पहले 30 जून को शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने सभी को चौंका समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री पद पर बिठा दिया. इस मौके पर बीजेपी के नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा था, ‘हमें एक ऐसे नेता की आवश्यकता थी, जो सही संदेश दे और स्थिरता दे सके. केंद्रीय नेतृत्व और देवेंद्र जी ने भारी मन से शिंदे को बतौर मुख्यमंत्री समर्थन देने का फैसला लिया है. हम नाखुश थे लेकिन इस फैसले को स्वीकार किया.’

बीजेपी नेता के इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने चुटकी ली है. पार्टी ने अपने हैंडल पर लिखा, ‘भाजपा की नजर में वर्तमान मुख्यमंत्री शिंदे का कोई महत्व नहीं है.’

इससे पहले शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत आत्मविश्वास के साथ कह चुके हैं कि शिंदे-बीजेपी सरकार अगले साल फरवरी तक नहीं टिक पाएगी. अगर बीजेपी नेता इसी तरह से बयानबाजी करते रहे या फिर अपनी टीस को यूं ही सबसे सामने उजागर करते रहे ​तो संयज राउत की ये भविष्यवाणी सत्य भी हो सकती है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img