राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में 23 दिसंबर को होनी है अहम बैठक, अनुशासनहीनता वाले मामले में शामिल तीनों कांग्रेसी नेताओं पर आ सकता है बड़ा फैसला, बीती 25 सितम्बर को आलाकमान के निर्देश पर होने वाली विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पैरेलल रखी गई थी अन्य बैठक, बैठक के बाद विस अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर हुए इस्तीफा कांड में विधानसभा में सचेतक एवं जलदाय मंत्री महेश जोशी, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी के अध्यक्ष धमेंद्र राठौड़ को अनुशासनहीनता मामले में पार्टी ने थमाया था नोटिस, हालांकि कुछ दिनों पहले तीनों नेताओं को क्लीन चिट देने की उड़ाई गई थी अफवाहें भी, लेकिन बाद में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट कर दी थी स्थिति, अनुशासन समिति के समक्ष विचारधीन बताया था मामला, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में होने के चलते पहले टाल दी गई थी दिल्ली बैठक, लेकिन अब राहुल की यात्रा के राजस्थान से पलायन के साथ ही अब 23 दिसम्बर को दिल्ली आलाकमान ने बुलाई बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे बैठक में, सीएम गहलोत के करीबी माने जाने वाले तीनो नेताओं पर कार्रवाई होना माना जा रहा है तय