जनसभा में लगे अखिलेश जिंदाबाद के नारे तो भड़कीं अपर्णा, कहा- यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से नहीं डरती: उत्तरप्रदेश में तेज हुआ चुनावी घमासान, मोथरी में बीजेपी प्रत्याशी की जनसभा में अखिलेश यादव के समर्थन में हुई नारेबाजी तो भड़कीं अपर्णा यादव, इसके बाद खजूरगांव में ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव की जनसभा में अपर्णा यादव ने दिखाए तेवर, कहा- ‘यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से नहीं डरती, जंगल का राजा शेर होता है, मगर शिकार करती है शेरनी ही,’ यादव बिरादरी के लोगों से आह्वाहन करते हुए बोलीं अपर्णा- ‘धर्मयुद्ध में भाजपा के राष्ट्रवाद के रथ पर सवार होकर पूरे जिले में खिलाएं कमल और भाजपा को बड़ी जीत दिलाने में निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका, जब राजपूतों की सेनाएं युद्ध के लिए निकलती थी तो यादव किया करते थे उनका नेतृत्व, अब समय आ गया है कि पूरी बिरादरी भाजपा का साथ देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हांथो को करे मजबूत,’ अर्पणा ने आगे कहा- सपा के गुंडे भाजपा सरकार में मांग रहे हैं अपनी जान की भीख, उत्तर प्रदेश को समृद्धशाली प्रदेश बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों की करें जीत सुनिश्चित