अंबेडकरवादीयों को साथ आने की अपील कर अखिलेश यादव ने दिया मायावती को गठबंधन का न्योता!: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में हर रोज दिखाई दे रहे नए नए सियासी रंग, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीसी में अखिलेश ने बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को दिया साथ आने का न्योता, अपील कर कहा- अंबेडकरवादी भी समाजवादियों के साथ आएं और उनकी लड़ाई को करें मजबूत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती द्वारा अपना चुनाव अभियान शुरू किए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘मैनें तो कहा कि समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी भी आएं, क्योंकि संविधान को बचाना है, लोकतंत्र बचाना है, अगर लोकतंत्र और संविधान नहीं बचेगा तो सोचो क्या होगा हमारे अधिकारों का? मैं फिर अपील करता हूं कि हम सब हैं बहुरंगी लोग, लाल रंग हमारे साथ है, हरा, सफेद, नीला, हम चाहते हैं कि अंबेडकरवादी भी आएं हमारे साथ और इस लड़ाई को करें मजबूत’, अखिलेश के बयान के निकाले जा रहे सियासी मायने, अंबेडकरवादीयों को न्योता देकर अखिलेश ने बसपा को दिया गठबंधन कर साथ आने का न्योता!

akhilesh yadav again gave a blow to mayawati two former bsp candidates join samajwadi party sp 1634997254
akhilesh yadav again gave a blow to mayawati two former bsp candidates join samajwadi party sp 1634997254
Google search engine