ओवैसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बताया इस वजह से किया था हमला: उत्तरप्रदेश के मेरठ में चुनावी कार्यक्रमों को खत्म कर दिल्ली लौट रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुआ हमला, हमलावरों ने ओवैसी की गाड़ी पर की तीन-चार राउंड फायरिंग, ओवैसी के काफिले पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में, ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के बाद सबूत जुटाने में जुटी पुलिस ने कुछ घण्टों में ही पकड़ लिया दोनों आरोपियों को, पुलिस के अधिकारियों ने बताया- असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरो से जारी है पूछताछ, अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर किया था उन्होंने ये हमला, पुलिस ने बताया एक आरोपी का नाम सचिन है तो वहीं दूसरे का नाम है शुभम गुर्जर, फिलहाल यूपी पुलिस लगी और सुराग जुटाने में

owaisimeerut 1643893329
owaisimeerut 1643893329
Google search engine