यूपी चुनाव के लिए आप ने जारी की एक और सूची, स्वामी प्रसाद मौर्या के सामने हरीशचंद्र यादव को उतारा मैदान में: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से हरीशचंद्र यादव को मैदान में उतारा आप ने, जबकि इस सीट पर अन्‍य राजनीतिक पार्टियों ने कुशवाहा कैंडिडेटस को दिया है टिकट, इसके अलावा बलरामपुर से उदय चंद पासवान तो देवरिया की रामपुर कारखाना से कौशल किशोर मनी दिया टिकट, वहीं उन्‍नाव की भगवंतनगर सीट पर नवीन कुमार शर्मा पर दांव खेला है आम आदमी पार्टी ने, इससे पहले 16 जनवरी को जारी की अपनी पहली लिस्‍ट में 150 उम्मीदवारों की घोषणा की थी आप ने, इसके बाद से लगातार प्रत्‍याशियों का ऐलान कर रही है आम आदमी पार्टी, यूपी के प्रभारी और आप सांसद संजय सिंह ने बताया- बदलाव की राजनीति और गन्दी राजनीति पर झाड़ू चलाने के लिए प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है पार्टी ने

aam aadmi party
aam aadmi party
Google search engine