‘सिद्धू हीरो थे, हैं और रहेंगे, इससे फर्क नहीं पड़ता कि CM कौन होगा’- मुख्यमंत्री चेहरे पर बोली नवजोत: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर गहमागहमी बरकरार, राहुल गांधी के एलान के बाद अब कांग्रेस आलाकमान कभी भी कर सकता है पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे का एलान, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जब पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू से पुछा गया सवाल तो उन्होंने सिद्धू को बताया हीरो, कहा- ‘नवजोत सिंह सिद्धू हीरो थे और हीरो रहेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन होगा सीएम, केवल एक चीज मायने रखती है कि जो भी सीएम हो वह सुने मंत्रियों की बात, उनकी फाइलों पर करे दस्तखत और करने दे काम,’ इस दौरान सिद्धू ने साधा कैप्टन अमरिंदर पर भी निशाना, कहा- ‘अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनी होती मंत्रियों की बात तो किसी को भी उनसे नहीं थी कोई दिक्कत, उन्हें करना चाहिए था मंत्रियों का काम और अन्य मंत्रियों का करना चाहिए था सम्मान’