सुजानगढ़ से सीताराम नायक होंगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार, बेनीवाल ने की घोषणा: उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने की अब अपने तीसरे उम्मीदवार की भी घोषणा, सुजानगढ़ सीट से सीताराम नायक को हनुमान बेनीवाल ने बनाया अपना उम्मीदवार, इससे पहले बद्रीलाल जाट के सहाड़ा से और प्रहलाद खटाना के राजसमंद से प्रत्याशी की घोषणा की थी आरएलपी ने, 30 मार्च को बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी तीनों के तीनों उम्मीदवार भरेंगे अपना नामांकन, 30 मार्च है नामांकन की आखिरी तारीख, 17 अप्रैल को तीनों विधानसभा सीटों के लिए होंगे मतदान

img 20210328 221520
img 20210328 221520
Google search engine

Leave a Reply